कानपुर । यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर के द्वारा लगातार 55 वर्षो से होती चली आ रही ईस्टर डॉन सर्विस आराधना सभा के आयोजन के लिए कानपुर के सभी चर्चां एवं मसीह समाज के प्रमुख लोगों के साथ विशेष सभा का आयोजन क्राईस्टचर्च स्कूल हॉल में दोपहर 2:30 बजे से किया गया । जिसमें शहर के सभी चर्चों के पादरीगण एवं विभिन्न क्रिश्चियन स्कूलों के प्रिंसिपल एवं मैनेजर एवं मसीह समाज के कई एक गणमान्य लोग सम्मिलित हुए । आए हुए सभी लोगों का स्वागत कमेटी के अध्यक्ष पादरी जितेन्द्र सिंह ने किया । सभा की शुरूआत शहर के वरिष्ठ पादरी पादरी एस.पी.लाल जी की प्रार्थना से हुई । यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी के महासचिव डॉ. सी. डेनियल जी ने लोगों को बताया कि यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर लगातार 55वर्षों से ईस्टर डॉन सर्विस का आयोजन करता आ रहा है। इस वर्ष भी हम इस आराधना सभा का आयोजन करेगे । इस वर्ष भी हम 56वीं ईस्टर डॉन सर्विस का आयोजन 4 अप्रैल सुबह 3 बजे से करेगे उन्होंने बताया कि लगातार 40 दिनों में पूरे शहर के मसीह समाज के लोगों के घरों में आराधनायें होगी ताकि लोग इस ईस्टर डॉन सर्विस में आ सके व अपने बुजुर्गों के इस परम्परा को आगे बढ़ाने में सहयोग कर सके। 56वीं ईस्टर डॉन सर्विस के सफल आयोजन के लिए सभा में सभी की सहमति और सलाह से विभिन्न कमेटियों को जैसे स्टेज कमेटी, वालण्टिर कमेटी म्यूजिक कमेटी, अशसर्स कमेटी, ट्रांसपोर्ट कमेटी, पब्लिसिटी कमेटी फाइनेंस कमेटी आदि लगभग 150 लोगों की कमेटी को बनाया गया ताकि उस दिन लोग आसानी से आराधना में सम्मिलित होकर प्रभु यीशू मसीह के जी उठने के पर्व ईस्टर (पुनरुत्थान दिवस) को मना सके और हमारा मसीह समाज एकता भाई चारे के साथ प्रभु यीशू मसीह की महिमा और उसके कार्यों में आगे बढ़ सके और हमारा पूरा शहर के सभी धर्मों एवं समाज के लोगों के बीच शान्ति व भाई चारे के साथ हमारा शहर उन्नति करता जाये । प्रमुख रूप से यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी के अध्यक्ष पादरी जितेन्द्र सिंह, महासचिव डॉ. सी डेनियल, पादरी जॉनसन डी एस, पादरी एस.पी. लाल, पादरी सैमुअल सिंह, मिसेज हैलीना सिंह, पादरी अनिल गिलबर्ट, रूही एनसन, पादरी ए.बी. सिंह, पादरी पारसनाथ, पादरी प्रदीप राव, पादरी संजय एल्विन, पादरी संजय राज सिंह, पादरी राकेश मसीह, पादरी हनन्या पानी, पादरी साजू एलियास, पादरी जगराम सिंह, पादरी रानू सिंह, इत्यादि उपस्थित रहे ।
Leave a Reply