महिला थाना प्रभारी वर्षा श्रीवास्तव व थाना प्रभारी कलेक्टरगंज राजेश पाठक की अगुवाही मे थाना कलेक्टर गंज परिसर मे महिलाओं व बालिकाओं के सुरक्षा व सम्मान के संदर्भ मे मिशन शक्ति कार्यक्रम आयोजन हुआ
शावेज़ आलम
◆ ये मीरा की अमरभक्ति ज़हर सें मर नहीं सकती
◆ ये झांसी वाली रानी हैं कीसी सें डर नहीं सकती
◆ अगर ठान लें तो ऐसा कौन सा काम हैं जो नारी कर नहीं सकती
महिलाओं,बालिकाओं व बच्चों को खुद की सुरक्षा,सम्मान व स्वालंबन के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान ‘मिशन शक्ति’का शुभारंभ नवरात्रि के पहले दिन यानी आज शनिवार से हो गया है । यह अभियान 25 अक्तूबर तक चलेगा । आगामी अप्रैल तक हर महीने यह अभियान एक-एक सप्ताह के लिए चलाया जाएगा ।
हर सप्ताह आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए तिथिवार थीम निर्धारित की गई है । महिला कल्याण,बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से प्रदेश भर में संयुक्त रूप से इस अभियान को चलाया जाएगा ।
अपर मुख्य सचिव महिला कल्याण,बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार एस.राधा चौहान ने शुक्रवार को विशेष अभियान ‘मिशन शक्ति’ के सफल क्रियान्वयन के संबंध में सभी जिला प्रोबेशन अधिकारियों,महिला कल्याण एवं जिला कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिए है ।
इसी क्रम मे आज़ थाना कलेक्टरगंज मे नारी शक्ति मिशन कार्यक्रम का आयोजन क़िया गया और महिलाओं व बालिकाओं क़ो आत्मसुरक्षा के बारे मे बताया गया की किस तरह महिलाओं व बालिकाओं की चुप्पी आगे चल कर उन्के लिए घातक हो जाती हैं । इस लिए उन्के साथ घटी कोइ भी घटना पर चुप्पी नहीं साधनी चाहिए तुरन्त क़ानून की मदद लें कर ग़लत कार्य करने वाले क़ो सज़ा दिलानी चाहिए ।
अपर मुख्य सचिव महिला कल्याण,बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार एस.राधा चौहान नेे बताया कि सरकार द्वारा महिलाओं,बालिकाओं व बच्चों की सुरक्षा,सम्मान एवं स्वावलंबन के संदर्भ में एक व्यापक कार्ययोजना बनाई गई है। शारदीय से वासंतिक नवरात्र के बीच (17 अक्तूबर से अप्रैल 2021 तक कुल 180 दिन) तक ‘मिशन शक्ति’ अभियान का संचालन किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत प्रत्येक माह में एक सप्ताह तक विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । मिशन के तहत प्रदेश की 24 करोड़ जनता तक पहुंचकर उन्हें महिलाओं तथा बच्चों से संबंधित मुद्दों पर जागरूक किए जाने का लक्ष्य रखा गया है ।‘मिशन शक्ति’ के तहत नियमित अंतराल पर विभिन्न चरणों में ‘थीम वार’ साप्ताहिक कार्यक्रम चलाए जायेंगे ।
उन्होंने बताया कि 17 से 25 अक्तूबर के बीच प्रस्तावित कार्ययोजना के आधार पर प्रत्येक दिन अलग-अलग विभागों को ‘लीड विभाग’ नामित किया गया है । लीड विभाग को मिशन के अंतर्गत निर्धारित दिन पर अपने विभाग से संबंधित गतिविधियों को पूरे प्रदेश में ‘ग्रैंड-इवेन्ट’ के रूप में आयोजित करना होगा ।
इस महीने महिला कल्याण तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग को लीड विभाग’ नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं, बालिकाओं व बच्चों की सहभागिता एवं सुरक्षा, पॉक्सो एक्ट एवं महिला अपराध संबंधी कानूनों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा ।
आजके कार्यक्रम मे थाना कलेक्टरगंज मे मुख्य रूप सें थाना प्रभारी कलेक्टरगंज राजेश पाठक, नोडल अधिकारी गीतांजलि सिंह,महिला थाना प्रभारी वर्षा श्रीवास्तव,एस.आई सरिता मिश्रा (पिंक चौकी साउथ )एस.आई नीतू धूरिया प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ट मौज़ूद रहीं ।
Leave a Reply