*पीड़ित सुनील कुमार ने एस.पी.से मिल लगायी न्याय की गुहार*
ये हैं मामला
कानपुर । सुनील कुमार पुत्र स्वo जगदीश प्रसाद कुमार निवासी 122/395 शास्त्री नगर थाना काकादेव कानपुर नगर का का हैं औऱ लोडर चलवाने का कार्य करता जिससे अपने परिवार का पालन पोषण करता हैं
सुनील कुमार का आरोप हैं की 👇👇👇
इसी बीच दबंग अपराधी प्रवत्ति का व्यक्ति राहुल शर्मा उर्फ बूदई पुत्र सदानंद शर्मा निवासी 119/509 दर्शन पुरवा थाना फ़ज़लगंज धमकी देते हुए क़हा की तुम बगैर हमारी मर्ज़ी से अपना लोडर नहीं चला पाओगे अगर चलाना हैं तो हमे गुंडा टैक्स देना होगा जिसका सुनील कुमार ने विरोध किया तो राहुल शर्मा उर्फ बूदई ने बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी थी
दिनांक 01/06/2020 क़ो रात 9-10 बज़े राहुल शर्मा अपने चार -पाँच साथियों के साथ सुनील कुमार के घऱ पर आया उस वक़्त सुनील कुमार घऱ पर नहीं था
घऱ पहुचते हीं सुनील की माँ से दबंग बोला अपने बेटे क़ो बुलाओ उसने मुझे पैसा नहीं पहुंचाया ये सुन सुनील की माँ घबरा गई औऱ बोली मेरा बेटा अभी घऱ पर नहीं हैं जब आएगा तो उससे बात कर लेना इतना सुनते हीं राहुल शर्मा अपशब्द कहते हुए भद्दी भद्दी गालिया बकते हुए घऱ के अन्दर घुसकर सुनील की माँ चन्दा देवी व पत्नी दीपा वर्मा से बदसुलूकी करते हुए मार पीट की औऱ पैसा नहीं पहुंचा तो तुम्हारे बच्चे क़ो उठा लें जाएंगे औऱ तुम्हारे लड़के क़ो झूठे मुकदमे मे फ़सा देंगे
जिसकी शिक़ायत सुनील कुमार ने एस. एस.पी से लिखित मे की हैं औऱ न्याय की गुहार लगाई हैं ।
Leave a Reply