
कनपुर । आपको बता दे कि थाना चकेरी अंतर्गत सनिगवां में चकेरी निवासी अतहर अली को मकान बनवाना पड़ा भारी, मकान बनाने से पहले दबंगो से इजाजत न लेने पर दबंगो ने अतहर पर जानलेवा हमला कर किया घायल,आनन फानन में अतहर के भाई नज़हर अली ने भाई की बचाई जान |
नजहर अली ने बताया कि हमारे भाई सनीगवां में अपना मकान बनवा रहे थे तभी वहां के चर्चित दबंग धम्मड़,तौफीक,असफाक, सलीम,चमन अपने 6 7 साथियों के साथ मौके पर लाठी डंडों और चापड़ के साथ लैस होकर आ गए और मकान बनवाने को लेकर वसुली मांगने लगे जब मेरे भाई ने इस बात का विरोध किया तो उसे लाठी डंडों से पीटने लगे जब मेरे भाई ने भागने की कोशिश करी तो उन लोगों ने चापड़ से वार करना शुरू कर दिया जिससे वह वहीं पर गिर कर बेहोश हो गए |
हैरत की बात तो यह है कि दबंगों के हौसले इतने बुलंद थे कि सनिगवा चौकी के चंद कदमों पर ही युवक पर किया हमला,साथ ही चिल्लाते रहे कि यहां मकान बनवाना है तो पहले हमसे सम्पर्क करना पड़ेगा |
Leave a Reply