मो0 नदीम सिद्दीकी के साथ राजू
कानपुर 10 मार्च 2019
कानपुर-रेलबाजार थाना परिसर में आगामी होली त्योहार को आपसी भाई चारे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने हेतु क्षेत्रीय लोगो के साथ रेलबाजार प्रभारी दधिबल तिवारी की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न की गई जिसमें आमजनमानस से रंगों के त्योहार कहे जाने वाले होली पर्व को शांति पूर्ण व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई बैठक को सम्बोधित करते है समाजसेवक फैसल जावेद ने कहा हमे सभी त्योहारों में एकता व अखण्डता की एक मिसाल पेश करना चाहिए त्योहार सभी धर्मों के लिए होता है त्योहार सभी के लिए खुशियो का संदेश लेकर आते है वही थाना प्रभारी दधिबल तिवारी ने कहा की त्योहारों में कोई नई परम्परा ना कायम करे होली का त्योहार आपसी एकता भाईचारे का प्रतीक होता है इसलिए त्योहारों को सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ मिलजुलकर परम्परागत ढंग से मनाए तो बेहतर होगा उन्होंने कहा इसमे अराजकता फैलाने का प्रयास व रंग में भंग डालने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा और उस पर विधिक कानूनी कार्यवाही की जाएगी
थाना रेलबाजार बैठक में आये हुए सभी क्षेत्रवासियों का थाना प्रभारी ने आभार व्यक्त किया साथ ही लोगो से अपील की अगर क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना होने की आशंका दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचना दे जिससे समय रहते होने वाली घटना को रोका जा सके इस अवसर पर थाना प्रभारी दधिबल तिवारी वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय पाठक सुजात गंज उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह रेलबाजार उपनिरीक्षक सुरेश नारायण मिश्र फेथफुल गंज उपनिरीक्षक प्रभाकांत कास्टेबल परवेज खान कास्टेबल सतीश कास्टेबल विपिन फैसल जावेद राजू गुप्ता फरोग आलम काले खान पप्पू डॉम अमर सोनकर तौफीक कल्लू के के आरिफ सलीम गाजी जमाल अंसारी बउआ सोहन लाल आदि सैकड़ो क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे
Leave a Reply