कानपुर । एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष एव मोमिन अंसार सभा के महामंत्री रईस अंसारी राजू की अगुवाई और उनकी टीम द्वारा आज 22 दिनों से लगातार दोपहर का खाना लगभग 150 लोगों को वितरण किया जा रहा है। कानपुर के विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर खाना पहुंचाकर किसी को भी भूखा ना रहने का संकल्प लिया है बिना किसी भेदभाव के इंसानियत के नाते सब को भोजन और कुछ लोगों को कच्चा राशन भी उपलब्ध कराया जा रहा है ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी जी से प्रेरणा लेते हुए हमने भी कानपुर में कोई भुखा न रहे इसी उद्देश से यह कार्य कर रहे हैं रईस अंसारी ने कहा कि टीम आखरी दिन तक जनता सेवा करेगी।
अजीतगंज से हाजतमंदों तक मदद पहुंचानें के लिये रईस् अंसारी राजू,हाजी रियासत,गुलज़ार सानू,नसीम,वकील, नफीस,नियाज उसमानी,आरिफ मिटूं,मुबीन फैजान,रिजवान, जुगनू,मो.अहमद,सलीम छोटे,वसी मामा,पप्पू,आसिफ, आदि लोग लगे हैं ।
Leave a Reply