आज़म महमूद
कानपुर । आज बुनकरों,दस्तकारो,अन्सारी समाज के लोगों, दलित,पिछड़ों का केन्द्रीय संगठन मोमिन अन्सार सभा के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद अकरम अन्सारी द्वारा कानपुर महानगर सक्रिय समाजिक कार्यकर्ता रईस अन्सारी राजू को कानपुर महानगर का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया ।
मोमिन अन्सार सभा के हजारों के सदस्य कानपुर में मौजूद हैं ।
रईस अन्सारी राजू को जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर विधायक सुहेल अन्सारी,समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष डॉ इमरान, जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी,डॉ जीशान अन्सारी,आरिफ मिन्टू,हाजी रियासत अली,असद सफी,नियाज़ उस्मानी,नफीस अन्सारी,फिरोज़ अन्सारी बाॅबी ने हर्ष व्यक्त करते हुए नव मनोनीत जिलाध्यक्ष रईस अन्सारी राजू को मुबारकबाद दी ।
Leave a Reply