◆ पति पत्नी की इट पत्थर से कूच कर बेरहमी से की गयीं हत्या
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर । स्पोर्ट्स मेदान लोकों थाना रेल बाजार अंतर्गत मे मजदूर पति पत्नी के मर्डर की सूचना मौके वारदात पर डी आई जी पहुँचे घट्ना स्थल पर सी ओ केन्ट आर के चतुर्वेदी इंस्पेक्टर रेल बाजार दधीबल तिवारी,संजीव दीक्षित चौकी इंचार्ज राजकुमार रावत सहित फरेँसिक टीम डाग स्क्वायड ने ग्राउंड पहुँच कर जाँच शुरू की ।
मौके पर डी आई जी डाO प्रितिदर सिंह ने मौके वारदात पर जायजा लिया. एस पी सिटी राजकुमार अग्रवाल और सी ओ केन्ट आर के चतुर्वेदी को सभी से पूंछ तांछ के साथ फरेँसिक टीम को भी बारीकी से जाँच करने को कहा..
पिता ने बताया उसका बेटा मजदूरी करता था रात अज्ञात व्यक्ति ने पति पत्नी की पत्थर से सिर कुचल कर हत्या कर दी । पुलिस मौके पर,कई थानों का फोर्स मौजूद डाग स्क्वायड टीम भी जांच पड़ताल में जुटी ।
Leave a Reply