कानपुर । रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर धार्मिक एकता मिसाल पैदा करते हुए मुस्लिम बहन उजमा इकबाल सोलंकी ने अपने सिख भाई कंवलजीत सिंह को राखी बांधकर वचन दिया कि भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना जहां एक तरफ कुछ सियासी लोग हिंदू मुस्लिम के दिलो मे नफरत खाई खोदने का काम कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ इन सब बातों को नकारते हुए भाई-बहन की जोड़ी ने एक मिसाल कायम की मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना पहले हम मनुष्य हैं उसके बाद हिंदू मुस्लिम सिख इसाई रक्षाबंधन के पावन अवसर पर मेरी सभी भाई बहनों से विनती है कि आपसी मनमुटाव ऊंच नीच जात पात की भावना को छोड़कर एक होकर रहे हम लोगो को एक होकर कोरोना जैसी महामारी से लड़ना है जो सभी भारतवासियों को अपने शिकंजे में ले रही है इसलिए आज वक्त आ गया कि आप होकर ईश्वर अल्लाह खुदा वाहेगुरु से प्रार्थना करें इस करोना महामारी से भारत को मुक्त करें कराएं ।
Leave a Reply