◆ भाई के चित्र पर राखी चिपकाकर बिलख पड़ी बहन
कानपुर । रक्षाबंधन के मौके पर सपाइयों ने संजीत यादव के घर पहुंच कर परिवार वालों को सांत्वना दी! इस बीच सपा के वरिष्ठ नेता लाल सिंह यादव राष्ट्रीय सचिव यूथ ब्रिगेड और अध्यक्ष गन्ना विकास परिषद हरगांव सीतापुर,डॉ0 इमरान प्रदेश उपाध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा व प्रभारी कानपुर कैंट विधानसभा,महेंद्र कुमार अध्यक्ष सामाजिक चेतना फाउंडेशन, वीरेंद्र त्रिपाठी ने संजीत की दुखी माता पिता और बहन को दिलासा देते हुए कुछ सहयोग राशि प्रदान की भरोसा दिलाया कि इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं कुछ सपा कार्यकर्ताओं ने संजीत की बहन रुचि से राखी बंधवाने का प्रयास किया किंतु रूचि ने अपने भाई की वापसी को लेकर की और राखी बंधवाने से इंकार कर दिया रुचि ने अपने भाई के चित्र पर राखी चिपकाए और फिर बिलक बिलक कर रोने लगी । गौरतलब है कि 22 जून को संजीत यादव लैब टेक्नीशियन अचानक लापता हो गया था। उसका अपहरण की बात प्रकाश में आई थी पर तत्कालीन एसपी दक्षिण अपर्णा गुप्ता और क्षेत्रीय अधिकारी,एस0ओ0 रणजीत राय ने अपहरणकर्ताओं को फिरौती की रकम ₹30 लाख से भरा बैग अपहरणकर्ताओं तक पहुंचाने की बात कहकर संजीव यादव अपहरणकर्ताओं के सकुशल से मुक्त करने का आश्वासन दिया था बाद में अपहरणकर्ताओं को ₹30 लाख की रकम पहुंचा दी गई थी लेकिन सजीत यादव का कोई सुराग नहीं लग सका हालांकि रकम से भरे बाइक में संजीत की बहन रुचि ने डिवाइस का मशवरा एसपी दक्षिण अपर्णा गुप्ता को दिया था लेकिन एसपी दक्षिण में अन्यथा लेते हुए रुचि की बात को नकार दिया और उसको दक्षिण कार्यालय से दुत्कार कर भगा दिया था । जब यह मामला आम हुआ तो 11 पुलिसकर्मी निलंबित किए गए । पकड़े गए अपराधियों ने बताया कि संजीत यादव को मार डाला लेकिन परिवार है कहना यह है कि जब तक संजीत की लाश,बैग,नहीं मिल जाता तक नहीं मानूंगी कि मेरा भाई दुनिया में नहीं हैं ।
Leave a Reply