कानपुर । भाजपा के राज में बेतहाशा महंगाई,पेट्रोल डीजल रसोई गैस की आसमान छूती कीमतें, गढ्ढेदार सड़कों व लगातार लगाए जा रहे झूठे मकदमों से आक्रोशित समाजवादियों ने समाजवादी व्यापार सभा कानपुर महानगर के तत्वाधान में गांधीवादी तरीके से राम धुन गाकर विरोध सत्याग्रह किया । समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता,कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल व कानपुर महानगर उपाध्यक्ष आज़ाद खान के नेतृत्व में समाजवादी व्यापार सभा के कार्यकर्ताओं ने मसवानपुर में एकत्रित होकर रघुपति राघव राजा राम भाजपा को सन्मति दे भगवान गाया । साथ ही जब से भाजपा आई है कमरतोड़ महंगाई है ,भाजपा वालों होश में आओ फर्जी मुकदमे लगाना बन्द करो, योगी जी वादा निभाओ गढ्ढेदार सड़कों को अब तो बनवाओ, बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार भाजपा बाहर आदि नारों भी लगाकर विरोध दर्ज करवाया । प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की कमरतोड़ महंगाई की वजह से त्राहि त्राहि है । हम अंग्रेज़ी हुकूमत से भी खतरनाक माहौल में जीने को मजबुर हैं।नोटबन्दी,जीएसटी और फिर लौकडाउन की वजह से जहां एक ओर आमदनी घटती जा रही है तो वहीं दूसरी ओर महंगाई बढ़ रही है जिसकी वजह से व्यापारी, किसान,मज़दूर,युवा,महिलाएं सब भयंकर पीड़ित हैं।प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की पेट्रोल डीजल की कीमत 35 रुपये लीटर से भी कम है पर सरकार अपना खज़ाना भरने के लिए लगातार दोगुना टैक्स लगाकर जनता से 100 रुपये लीटर कीमत ले रही है । जीएसटी में वन नेशन वन टैक्स का मारा देकर सरकार ने चालाकी से पेट्रोल डीजल को जीएसटी से बाहर रखा है । इससे व्यापारी की लागत और महंगाई दोनों बढ़ गई है । गढ्ढेदार सड़कों की वजह से व्यापार करना कठिन हो गया है।पिछले 4 साल में मुख्यमंत्री कई बार प्रदेश को गढ्ढामुक्त बनाने की घोषणा कर चुके हैं पर सब घोषणाएं जनता के लिए झुनझुना साबित हुए क्योंकि अमल किसी पे नहीं हुआ।महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा की केंद्र सरकार जुमलेबाजी में व्यस्त है और आम आदमी महंगाई की बोझ तले दबता जा रहा । पेट्रोल डीजल रसोई गैस व खाने पीने की चीजें आम आदमी की पहुंच से दूर हो गई है । सरकार सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत हर कार्यकर्ता पर बदले की भावना से हताशा में मुकदमे लगा रही है।जनता 2022 के।चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने की तैयारी कर चुकी है । आज़ाद खान ने कहा की आम आदमी के लिए इस महंगाई में जीवनयापन करना मुश्किल हो गया है । अभिमन्यु गुप्ता,जितेंद्र जायसवाल,सम्राट विकास,आज़ाद खान,मनोज चौरसिया,राम यादव गुड्डू,हरिओम शर्मा,शेषनाथ यादव,पवन हिंदुस्तानी,मो इरशाद,राम औतार उप्पल,सोनू वर्मा,रचित पाठक,मोहित कश्यप,बंटी पासवान, करण कश्यप, मो जकियूद्दीन,उपेंद्र यादव,आमिर खान,मो इरफान, शादाब मंसूरी,शिवा सोनकर आदि थे ।
Leave a Reply