◆ जनता को सस्ते मास्क उपलब्ध कराने की आई.आई.ए. चौबेपुर एवं सिक्योरा कंपनी का प्रयास
कानपुर । इंडियन इंडस्ट्रीज एसोशिएशन ने अपने सदस्यों के माध्यम से कोविड की आपदा से लड़ने के लिए जैसे एन-95 मास्क, पी.पी.ई. किट, सेनेटाइजर, फेस शील्ड, इत्यादि उचित दाम तथा उचित गुणवत्ता में उपलब्ध कराने के लिए कोविड एसेंशियल शोरुम की चेन खोलने का निर्णय लिया । राज्यमंत्री अजीत सिंह पाल द्वारा जयंती इंटरप्राइजेज द्वारा सिक्योरा कोविड एंसेसियल शोरूम शोरूम का उदघाटन किया । जिसके द्वारा पूरे शहर की जनता को सही उपकरण, सही दामों में उपलब्ध हो यहां पर एन-95 मास्क 25 रू. से शुरू होकर के 70 रूपये तक उपलब्ध है । अन्य उपकरण उचित दाम में उपलब्ध है । ग्राहक यहां पर खरीदने से पहले देख सकते हैं एवं उपकरण डीआरडी की लैब द्वारा प्रमाणित एवं आई0एस0ओ0सर्टिफाइड है । इस मौके पर राज मंत्री जी ने कहा यह अच्छी पहल है एवं शहर की जनता को लाभ पहुंचेगा । सीधे इंडस्ट्री के जुड़ाव के कारण गुणवत्ता की गारंटी होगी । उन्हें कानपुर की इंडस्ट्री पर गर्व है उन्होंने इस प्रकार की पहल पर सोचा और शोरूम खोले जाए इसकी इच्छा जाहिर की । इस मौके पर इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन(IIA) के चौबेपुर के चेयरमैन परिमल बाजपेई ने कहा की इस प्रकार के शोरूम और भी खोले जाएंगे ।
जनता से आवाहन है कि उपकरण लेने से पहले जांच जरूर कर ले क्योंकि कोविड लड़ने से पहले सोशल डिस्टेंसिंग ही कारगर है इस मौके पर रतनलाल नगर स्थित शोरूम के संचालक मयंक अग्रवाल ने कहा शोरूम 10 बजे से 8 बजे तक खुला रहेगा । जनता को सही दाम पर सही माल उपलब्ध रहेगा । आई.आई.ए.सेक्रेटरी डा. निलेश त्रिपाठी, सिक्योरा कंपनी के ओनर शिखर बाजपेई तथा राहुल कपूर, धर्मेंद्र सिंह बाली, जय प्रसाद कन्हैया, सक्षम सचदेवा, चेतन पांडे, प्रभाकर तिवारी आदि मौजूद रहै ।
Leave a Reply