राज्य कर्मचारियों की 18 सूत्री मांगों एवं अन्य 9 सूत्री मांगों को लेकर काला फीता बांधकर किया प्रदर्शन
कानपुर । राज कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश की आवाहन पर राज्य कर्मचारियों की 18 सूत्री मांगों एवं अन्य 9 सूत्री मांगों के समर्थन में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा कानपुर नगर में अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में गांधी प्रतिमा स्थित फूल बाग में धरना प्रदर्शन किया । कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र कुमार सिंह पटेल जिला मंत्री ने किया । धरने के दौरान राज कर्मचारियों ने मांग की समृद्धि विभिन्न कर्मचारियों संगठन, परिषद से सम्बद्ध विभिन्न कर्मचारी संगठन डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन, रोडवेज विभाग, सिंचाई विभाग, नगर निगम राजकीय नसेंस संघ, एल0टी० संघ, नेत्र परीक्षण अधिकारी संघ, एo एन० एम० संध, राज्य कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा, शिक्षणेत्तर कर्मचारी महासंघ सहित विभिन्न संगठनो के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया । बैठक की अध्यक्षता जनपद शाखा के अध्यक्ष अरविन्द कुमार कुरील तथा संचालन जिलामंत्री राजेन्द्र सिंह पटेल ने किया । धरने को सम्बोधित करते हुये अरविन्द कुमार कुरील ने कहा कि आउटसोशिंग एवं संविदा पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को नियमित किया जाये तथा रिक्त पदो पर नियमित नियुक्तियों की जाये । परिवहन निगम के कर्मचारियो की लग्बित समस्याओ का निराकरण कराया जाये परिषद के जिलामंत्री राजेन्द्र सिंह पटेल ने कहा की नयी पेंशन योजना समाप्त करके पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाये । विभिन्न संवर्गो की वेतन विसंगतिया दूर की जाये । घरने को रमाकान्त मिश्रा, आशीष दीक्षित, के0पी0 सिंह गुर्जर, सी पी0 मिश्रा. इंतखाब आलम आदि ने सम्बोधित करते हुये कर्मचारियों की समस्याओं पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने के लिये माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया । धरने मे मुख्य रूप से दिलीप सचान, सुरेन्द्र सिंह गौर, विमल श्रीवास्तव, अभय पाण्डेय, आरेश पटेल, मुकेश शाकय, बाजपेई, मुकेश शाक्य, रमेश बाथम, डी० एस० यादव मनोज कपूर, भूपेन्द्र सिंह, निर्मल पाठक यशवंतराव हरगोविंद सिंह अरविंद पांडे, विकास जितेंद्र सिंह शिवपाल आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply