कानपुर । जब पूरा विश्व जब कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा था ऐसे में संवर्ग के सदस्य अपने एवं अपने परिवार की जान जोखिम में डालकर कोरोना योद्धा की तरह उपभोक्ता सेवा एवं विभाग हित में कार्य कर रहे थे । विभाग में आवश्यक संसाधनों की भारी कर्मी,अवर अभियन्ताओं पर तमाम तरीके की उत्पीडनात्मक कार्यवाही,वेतन में कटौती/विसंगतियां एवं भेदभाव पूर्ण तरीके से सीनियरिटी सूची जारी करने जैसे प्रतिगामी आदेश निर्गत कर संवर्ग के सदस्यों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ।
यह कहना है संगठन के अध्यक्ष ई0 देवेन्द्र कुमार अग्रवाल का
उन्होंने कहा यदि सरकार द्वारा संवर्ग की प्रमुख मांगे/ज्वलंत समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो केन्द्रीय कार्यकारिणी द्वारा जो भी आन्दोलन का आवाहन होगा हम उसके लिए प्रतिबद्ध होंगे एवं किसी भी औद्योगिक अशान्ति के लिए कैस्को प्रबन्धन एवं उ०प्र० सरकार जिम्मेवार होंगे।
धरने को संबोधित करते हुए प्रचार मंत्री ई0 सत्य प्रकाश यादव ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा अगर सरकार अभी भी नही चेती तो संघठन दिनांक 27.9.2021 को अनिश्चितकालीन कमिक अनशन शक्ति भवन लखनऊँ में करेगा ।
धरने में प्रमुख रूप से ई0 देवेन्द्र कुमार अग्रवाल,ई0 सतीश चन्द्र,इ0 विकास मटनागर, इ0 रमेश चन्द्र गौतम,इ0 जे०पी०वार्ष्णेय,इ0 सत्य प्रकाश यादव,इ0 मनोज कुमार यादव, इ0 दीपक कुमार सिंह,इ0 शैलेन्द्र सैनी,इ0 तुषार कान्त,इ0 अमित गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे ।
Leave a Reply