कानपुर । कानपुर महानगर में रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कर्फ्यू लगाया गया गया है । जिसको देखते हुए आज सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी ने अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कानपुर नगर आकाश कुलहरी को ज्ञापन सौंपा । विधायक ने बताया कि कानपुर महानगर में तमाम होटलो पर ऑनलाइन ऑर्डर पर खाने पीने की चीजें घर तक पहुंचाई जाती है रात्रि कर्फ्यू लगा दिए जाने से खाने-पीने की चीजों पर भारी असुविधा होगी लेकिन ऑनलाइन आर्डर पर जो खाने-पीने की चीजें घरों तक पहुंचाई जाती है । डिलीवरी ब्वॉय व वाहन पास की अनुमति के लिए दिए जाएं जिससे रास्ते में किसी प्रकार की असुविधा ना हो तथा कानपुर महानगर की जनता को राहत मिल सके इस प्रकार की व्यवस्था इससे पूर्व मैं भी की गई थी । अप्पर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था आकाश कुलहरी ने आश्वासन दिया ।
Leave a Reply