महाराष्ट्र । नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे जो एक कार्टूनिस्ट भी हैं ने राम मंदिर के निर्माण पर जोर दे रहे हिंदू संगठनों और बीजेपी पर निशाना साधा है। ठाकरे ने अपने कार्टून में भगवान राम को अपने भाई लक्ष्मण के साथ चट्टान पर बैठे हुए दिखाया है और उनके सामने कुछ लोग नारे लगाते दिख रहे हैं। इस कार्टून के जरिए राज ठाकरे ने अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा है।
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने यह कार्टून फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया है। कार्टून में राम मंदिर की मांग पर नारे लगा रहे लोगों से राम सवाल करते दिख रहे हैं, ‘तुम सब लोगों ने देश को गहरे गढ्ढे में धकेल दिया है और अब मेरे नाम का इस्तेमाल कर रहे हो। लोगों ने राम राज्य की मांग की है राम मंदिर की नहीं।’ इस कार्टून में बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद के अलावा राज के चचेरे भाई उद्धव ठाकरे भी नजर आ रहे हैं।
इससे पहले राज ठाकरे ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का भी कार्टून बनाया था। उन्होंने सरकार से 2290 करोड़ रुपए खर्च करने के बारे में सवाल पूछा था। कार्टून में सरदार पटेल बीजेपी नेताओं से पूछ रहे हैं, ‘जिंदा लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के बजाए आप स्टैच्यू पर इतना पैसा क्यों खर्च कर रहे हैं।’ कार्टून में सरदार पटेल की प्रतिमा के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज और राजनाथ सिंह नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि रविवार को अयोध्या में मौजूद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने राम मंदिर बनाने की मांग की थी और भारतीय जनता पार्टी को लोगों की भावनाओं से न खेलने के लिए कहा था। हालांकि राम मंदिर तो नहीं लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अयोध्या में भगवान राम की भव्य प्रतिमा लगाने की घोषणा जरूर कर दी है। यह प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से भी ऊंची होगी।
Leave a Reply