कानपुर:-दिनांक 23/9/2017को राय पुरवा अन्तर्गत नव युवक कमेटी ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां दुर्गा का चतुर्थ भव्य जागरण का आयोजन किया जागरण मॆ काफी संख्या मॆ श्रधालु मां के दर्शन करने जागरण स्थल मौजूद रहे। जागरण मॆ रात भर सुंदर सुंदर भजन का आनंद लिया और जागरण मॆ कई प्रकार की नॄत्य कला का आयोजन हुआ जिसमे कई स्थानीय कलाकारों ने अपनी नॄत्य कला का प्रदर्शन किया।भव्य सजावट की व्यवस्था के साथ मां का वैभव देखते ही बन रहा था।
कमेटी मॆ विशाल सैनी अमर दीप मोनू सिंह पंकज केसरवानी मनोज सैनी अंकित सैनी राजू सैनी आदि सदस्य मौजूद रहे।
Leave a Reply