
सुरेश राठौर
कानपुर । अपने सेवाकाल में सराहनीय सेवाओं के लिए कानपुर जिला जेल के अधीक्षक बीडी पांडे को राष्ट्रपति पदक मिलेगा इसकी जानकारी कानपुर जेल में बुधवार को मिली अपने सेवाकाल के दौरान उन्होंने बंदियों की शिक्षा बंदियों के अनुशासन बंदियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए काम किया वाराणसी जेल में हुई हिंसा के बाद उनकी तैनाती वाराणसी जेल में शासन ने की थी अपनी कार्यकुशलता से इन्होंने हिंसा को शांत कर दिया था कोविड-19 में मेरठ जेल में तैनाती के दौरान उन्होंने लाखों की संख्या में मास्क बनवाए थे जिसे विभाग में निशुल्क बांटे गए थे उपमहानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार मात्रेय के अनुसार जारी पत्र में बताया गया कि उत्कृष्ट सेवा के लिए उन्हें सराहनीय पदक प्रदान किया 26 जनवरी 2023 के मौके पर मेडल व स्क्रॉल से उन्हें अलंकृत किया जाएगा
Leave a Reply