कानपुर । आज दिनांक 6 मार्च को राष्ट्रीय दंत चिकित्सक दिवस के रूप में पूरे देश मे मनाया जाता है । इसी उपलक्ष्य में आज बेकनगंज अकादमी में बच्चों के लिए दन्त स्वास्थ्य शिवर का आयोजन किया गया । जिसमे कानपुर के वरिष्ठ दन्त चिकित्सक डॉ.हिलाल अशरफ जी मुख्य चिकित्सक के रूप में उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम की अद्यक्षता डॉ. ज़ीशान अंसारी एवं संयोजन फौज बेग एवं शकील अहमद द्वारा किया जाएगा । सभी बच्चो को डॉक्टरों द्वारा दंत स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां जैसे दांतों को दिन में कम से कम दो बार फ्लोराइड युक्त टूथपेस्ट से ब्रश करना, नियमित रूप से अपने मुंह की जांच करना,साथ ही उन्हें चॉकलेट एवं चीनी वाले स्नैक्स न खाने की सलाह दी गई । साथ ही बच्चों को टूथ ब्रश और टूथ पेस्ट भी वित्रित किया गया । इस मौके पर अबुल हसन,डॉ.वक़ार उल इस्लाम, फ़ैज़ बेग,डॉ ज़ीशान अंसारी,आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Leave a Reply