कानपुर । हिंदू मुस्लिम एकता संगठन के तत्वाधान में रेल बाजार कानपुर में सर्व धर्म के नागरिकों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य झंडारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया ।
झंडारोहण के उपरांत कलाकारों ने देश प्रेम से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए । गायक विशाल भारद्वाज ने देश भक्ति के सुंदर गीत इस अवसर पर गाये ।
कार्यक्रम के अंत में देश प्रेम एवं उत्साह से भरे हुए युवाओं ने विशाल मोटरसाइकिल जुलूस भी निकाला । इस उपलक्ष्य पर क्षेत्र के असंख्य हिन्दू मुस्लिम नागरिकों ने भारत माता की जय के गगनभेदी नारों के साथ तिरंगा फहराया । इस अवसर पर अध्यक्ष सिद्धार्थ काशिवार, महामंत्री इमरान शेख, मोहम्मद शमीम, गुलशेर मलिक, अभिलाष द्विवेदी, अजय गुप्ता राजू, आशुतोष भटनागर, मोहम्मद इमरान आदि क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
Leave a Reply