कानपुर । केस्को जरीब चौकी बिजली का बिल बनवाने गये पार्टी के महासचिव इक़्तेदार रिज़वी के साथ अधिशाषी अभियन्ता श्याम नारायण ने अभद्रता करते हुए जद एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमंत्री एच०डी०देवेगौड़ा का अपशब्द कहरकर अपमानित करते हुए जद नेता को कार्यालय से बाहर कर दिया । जिसके खिलाफ आज जनता दल सेक्युलर के नगर अध्यक्ष हामिद हुसैन के नेतृत्व में पार्टी के दर्जनों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ ने डी०एम० व डी0 आई० जी को अलग अलग ज्ञापन सौंपकर दोषी अधिशाषी अभियन्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है । जनता दल सेक्युलर के नगर अध्यक्ष हामिद हुसैन ने बताया कि म0 न0 105/ 83 फ्लैट न0 30 चमनगंज निवासी सरताज आलम के घर पर कनेक्शन लगा हुआ था एक वर्ष पूर्व केस्को विभाग ने फर्जी चेकिंग रिपोर्ट भरकर अनाप शनाप बिल भेज दिया उपभोक्ता कार्यालय का चक्कर लगाता रहा लेकिन संशोधन नहीं किया गया जिसके खिलाफ जद गेता इक्तेदार हुसैन अधिकारियों से शिकायत किया दिनांक 23.03.2021 को अधिशाषी अभियन्ता ने जद नेता को कार्यालय में बुलाकर अभद्र भाषा का स्तेमाल करते हुए पार्टी व राष्ट्रीय अध्यक्ष एच०डी० देवेगौड़ा को भी अपशब्द कहकर अपमानित किया इतना ही नहीं अभियन्ता ने कहा कि मैं सरकार में बैठे मोदी और योगी को तो कुछ समझता नहीं हु देवेगौड़ा क्या तेल बेचते हैं जद नेता ने राष्ट्रीय नेताओं के अपमान का विरोध किया तो अभियन्ता व उसके सहकर्मी बाबू ने धक्का मुक्की करते हुए जद नेता को कार्यालय से बाहर निकाल दिया । जद नेताओं ने कहा कि यदि पुलिस प्रशासन जिला प्रशासन ने दोषी अभियन्ता के विरूद्ध एफ०आई०आर० दर्ज कराकर कार्यवाही नहीं की गयी तो पार्टी के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया जायेगा तथा न्यायायल के शरण में भी जायेंगे ।
ज्ञापन देने वालों में हामिद हुसैन, बबिता वर्मा, इक्तेदार रिज़वी, नाहिद मुस्तफा, रूपाली, जरीना, गुलाम मुस्तफा, खुर्शीद मेहताब मोहम्मद वसीम अंसारी मोहम्मद फुरकान मोहम्मद असलम महताब, आदि लोग मौजूद थे ।
Leave a Reply