
कानपुर । बिना थके, बिना रुके, बिना झुके, सम्पूर्ण समर्पण के साथ निरंतर कार्य करके राष्ट्रवादी विचारधारा के सारथी, वंचितो, उपेक्षितों और जरूरतमंदो के उत्थान एवं विकास के लिए चिंतित व समर्पित, राष्ट्रीय परशुराम सेना युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुपम शुक्ला, कार्यकारणी अध्यक्ष पीयूष भारद्वाज माधव भैया व राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सभी प्रदेशाध्यक्षों के साथ महासदस्यता अभियान को लेकर आनलाइन वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय सयोंजक मनोज त्यागी जी ने की उन्होंने बताया कि संगठन ने पिछले 5 वर्षों में 1 लाख से अधिक ब्राह्मणों को अपने साथ जोड़ा है, और जरूरत पड़ने पर उनके साथ खड़े भी हुए है ।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि विप्र समाज सदा से देश व समाज के कल्याण के लिए ही अपनी क्षमता का उपयोग करता रहा है, बावजूद इसके राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं ने वर्ण व्यवस्था की गलत व्याख्या कर समाज मे जातिगत भेदभाव पैदा करते हुए आरक्षण व्यवस्था को जो वोट बैंक का आधार बनाया है, इसमें सबसे अधिक उपेक्षा ब्राह्मणों की हुई है ।
मौजूदा दौर में संवैधानिक व्यवस्था में अलग-थलग पड़े समस्त ब्राह्मणों को एकजुट होकर अपने उत्थान के लिए स्वंय संघर्ष करने के साथ-साथ धर्म व संस्कृति के पतन की रक्षा के लिए समाज को दिशाहीन होने से बचाना भी ब्राह्मण का दायित्व होना चाहिए, साथ ही ब्राह्मणों की अस्मिता की रक्षा व सामाजिक व्यवस्था में पिछड़ते रुतबे को पुनः कायम करने ब्राह्मण समाज के सभी धटकों को एक मंच पर आने के आव्हान की सार्थकता पर बल दिया ।
साथ ही साथ से आव्हान किया ब्राह्मणों उठो, जागो और संघर्ष करो, बिना संघर्ष के कुछ हासिल होने वाला नहीं है! संघर्ष एवं एकजुटता में जो शक्ति है, वह कहीं नहीं है, संघर्ष के बदौलत ही हम अपने सम्मान व स्वाभिमान एवं हितों की रक्षा कर सकते हैं बैठक में सभी प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए।
Leave a Reply