कानपुर । कल दिनांक 6 अक्टूबर 2021 को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की जांच टीम जो कि उत्तर प्रदेश में हुए एनआरसी/सीएए के दौरान पुलिस के अत्याचार एवं गोली कांड की जांच कर रही है, ने बाबू पुरवा में घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। जांच टीम 3 दिन पूर्व कानपुर आई थी, सर्किट हाऊस में रूककर तत्कालीन पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों के बयान दर्ज किए गए। वही वादीगण नाजमा बानो, मोहम्मद तकी, मोहम्मद शरीफ आदि के बयान भी दर्ज किए गए। राष्ट्रीय मानवाधिकार टीम के विवेचना अधिकारी ने मौके से लिए गए वीडियो फुटेज एवं समाचार पत्रों का भी संकलन किया। इसी क्रम में राष्ट्रीय मानवाधिकार की टीम उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में हुए पुलिसिया दमन एवं गोलीकांड के आरोपों की जांच करेगी। इसके पश्चात अपनी रिपोर्ट राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को सौंपेगी।
Leave a Reply