कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी व दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कृत्रिम अंग उपकरण व सरकारी योजनाओं के फार्म शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में भरे गए । जिसमें हाथ व बैटरी चलित ट्राई साइकिल, विकलांग पेंशन, रेलवे यूनिक कार्ड, यू डी आई डी कार्ड, दुकान निर्माण व संचालन योजना, दिव्यांग विवाह पुरस्कार योजना के आवेदन भरे गये व सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई ।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि प्रत्येक रविवार व मंगलवार को शास्त्री नगर सेंट्रल पार्क में विकलांग व्यक्तियों के लिए समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जाता है । जरूरतमंद विकलांग व्यक्ति आकर सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं । आज के शिविर में प्रमुख रूप से दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के उप निदेशक अखिलेश बाजपेई वरिष्ठ सहायक प्रशांत कुमार गोविंद व राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा कल्पना कुमारी, राहुल कुमार, अरविन्द सिंह ,आनंद तिवारी, अशोक कुमार, गुड्डी दीक्षित बंगाली शर्मा, दिनेश यादव, वैभव दीक्षित, अर्जुन कुमार आदि शामिल थे ।
Leave a Reply