
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मानस नगर में रिपब्लिक टुडे न्यूज़ चैनल व आईरा प्रेस क्लब के कार्यालय का भव्य उद्घाटन हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईरा प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष विजय यादव ने फीता काटकर किया । इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ गुप्ता अध्यक्ष कानपुर मंडल शिवमंगल शुक्ला ,मंडल कार्यकारिणी सदस्य अकील अहमद ,कानपुर जिला उपाध्यक्ष जुनैद खान, जिला वरिष्ठ प्रचार मंत्री विपुल सिंह, जिला अनुशासन मंत्री कुलदीप गुप्ता, जिला कार्यकारिणी सदस्य संदीप शर्मा मौजूद रहे । आए हुए अतिथियों ने तल्हा हाशमी को चैनल व आईरा प्रेस क्लब कार्यालय के उद्घाटन के लिए शुभकामनाएं दी ।

प्रदेश अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि प्रदेश में एक और कार्यालय का उद्घाटन हुआ जिस से सभी पत्रकार भाइयों को एक हौसला मिलेगा और संगठन के कार्यों का विस्तार भी होगा उन्होंने चैनल के फाउंडर तल्हा हाशमी और प्रधान संपादक जुनैद हाशमी को बधाई देते हुए उनका हौसला अफजाई की । इस अवसर पर जीशान, आमिर खान, मनीष चौहान, शादाब अली, मयंक सैनी, आदि पत्रकार मौजूद रहे।
Leave a Reply