कानपुर । शहर के सबसे मशहूर नर्सिंग होम रीजेंसी हॉस्पिटल में गलत इलाज के कारण एक नवजात की मौत हो गई । नर्सिंग होम के डाक्टरों ने नवजात को वेंटिलेटर पर रखकर तीमारदारों से मोटी रकम वसूली । नर्सिंग होम प्रबंधन से शिकायत करने के बाद जब कोई उचित जवाब नहीं मिला तब पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली । माननीय न्यायालय में 156 (3) की धारा के अंतर्गत वाद को स्वीकार करते हुए सम्बंधित थाने को कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए ।
गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले सुरेंद्र गुप्ता ने अपनी पत्नी को लेबर पेन होने पर रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया था । 3 अक्टूबर को सुरेंद्र की पत्नी सीमा को जब लेबर पेन ज्यादा होने लगा तब डाक्टर पूनम जैन व उनके सहयोगियों ने उसकी नार्मल डिलीवरी करवा दी । सीमा ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था,लेकिन कुछ घंटो बाद उसकी तबियत खराब होने लगी । डाक्टरों ने नवजात को वेंटिलेटर पर रख मोटी रकम वसूल करी फिर भी उसको बचाया नहीं जा सका ।
सुरेंद्र गुप्ता ने नर्सिंग होम पर आरोप लगाते हुए कहा कि नर्सिंग होम के डाक्टरों की लापरवाही से मेरे बच्चे की जान गई है,थाने में शिकायत करने पर जब कोई कार्यवाही नहीं हुयी तब न्यायालय की शरण में आना पड़ा ।
“सुरेंद्र गुप्ता के आवेदन को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 156 (3) की धारा के अंतर्गत स्वीकार करते हुए थाना गोविन्द नगर को सभी दोषियों के खिलाफ समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने के आदेश दिए है” ।
नितीश मिश्रा (वकील)
Leave a Reply