कानपुर । रेडमील माइक्रो एटीएम हर मर्चेंट और यूजर्स की जरूरत पर खरा उतरेगा । बाजार मे उपलब्ध मौजूदा पीओएस डिवाइसेज बैंक द्वारा 6 से 8 हज़ार रुपये में दी जा रही है और उसके बाद मासिक किराए भी देना पड़ता है । Redmil माइक्रो एटीएम डिवाइस मात्र 2900₹ में बाज़ार में उपलब्ध है, और वो भी जीवनभर । माइक्रो एटीएम का लॉन्च मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मन्त्री “सतीश महाना, विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, महापौर प्रमिला पाण्डेय, एमएलसी अरुण पाठक एवं विधायक सुरेंद्र मैथानी के कर कमलों द्वारा हुआ । रेडमील माइक्रो एटीएम डिवाइस कम्पनी के पार्टनर रिटेलर अपने कस्टमर से डेबिट और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट एक्सेप्ट कर सकते है साथ ही अपने कस्टमर को कैश विदड्रॉ की भी सेवाएं दे सकते है । जिसमें ग्रहक और रिटेलर का कोई चार्ज नही लगेगा साथ ही रिटेलर को 4 रुपये से लेकर 10 रुपये तक का कमीशन अलग से मिलेगा । यह उन यूज़र्स की मदद करेगा जिनको कैश की जरूरत है ग्राहकों को अक्सर अपने आसपास के क्षेत्र में बैंक एटीएम न होने या ख़राब पड़े एटीएम के कारण असुविधा होती है अब वैसे ग्राहक जिन्हें कैश की जरूरत है वे केवल हमारे मर्चेंट के पास जाकर तत्काल पैसे प्राप्त कर सकते जितना पैसा आप मर्चेंट को ट्रांसफर करेंगे उतना पैसा वह आपको कैश दे देगा
यह सर्विस न सिर्फ लोगों को कैश पाने में मदद करता है बल्कि मर्चेंट को भी बार-बार बैंक जाकर कैश जमा करने की असुविधा से बचाता है । इसके लिए कस्टमर या मर्चेंट से किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा ।
बता दें कि अभी बैंकों ने एटीएम से कैश निकालने की एक महीने में संख्या निर्धारित कर रखी है । इससे ज्यादा बार कैश निकालने पर कुछ चार्जेज कस्टमर्स को देने होते हैं । वहीं एटीएम कार्ड जो बैंकों द्वारा इश्यू किया जाता है उसका भी 100 से 150 रुपये के लगभग सालाना चार्ज भी बैंक लेते हैं । ऐसे में रेडमील माइक्रो एटीएम का प्रयोग काफी फायदेमंद साबित हो सकता है ।
Leave a Reply