कानपुर । देश मे लगभग 54 दिन से कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन है । इस महामारी में हर व्यक्ति अपने स्तर से इस लड़ाई में भाग ले रहा है । इस महामारी का बचाव केवल सावधानी है जैसे सोशल डिस्टेंसिग,मास्क,नियमित समय से हाथ धोते रहना सेनिटाइजर का उपयोग करते रहना । इस महामारी से अपने शहर को बचाने के लिए आज दिनांक 17/05/2020 को ओम पूरवा स्थित यादव दूध भंडार के समीप चौराहें पर रॉयल प्रेमियर क्लब के सभी कार्यकार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेन्स बनाये रखते हुए लोगो को रोक रोक कर पहले हाथ सेनिटाइजर कराए फिर उस के बाद मुफ्त मास्क वितरण किये और लोगो से हाथ जोड़कर अपील की कृपया मास्क लगा कर चले सोशल डिस्टेन्स बनाकर चले । रॉयल प्रेमियर क्लब के कार्यकर्ता विपिन कुमार,अभिनय द्विवेदी, दिनेश पाण्डेय,श्रवण कुमार ,शैलेश कुमार,संजय कुमार,पूतु उर्फ विजय तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे
Leave a Reply