
शावेज़ आलम✍️✍️
कानपुर, 14 जनवरी 2025: रोटरी क्लब ऑफ कानपुर क्लासिक ने मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर उर्सुला हॉर्समैन मेमोरियल अस्पताल में एक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों के तीमारदारों के लिए कंबल वितरण और निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बी.सी. पाल, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र तिवारी, क्लब प्रेसिडेंट पियूष सेठ, सेक्रेटरी डॉ. देव ज्योति देवराज, कोषाध्यक्ष नरपत जैन, ऐन विंग चेयरपर्सन डॉ. श्वेता बंसल, और वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने सेवा कार्यों को और विस्तार देने की प्रतिबद्धता जताई और भविष्य में इस प्रकार के सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रमों को जारी रखने की इच्छा व्यक्त की।
यह आयोजन रोटरी क्लब ऑफ कानपुर क्लासिक की समाजसेवा के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उपस्थित लोगों ने इसकी सराहना करते हुए इसे एक अनुकरणीय पहल बताया।
Leave a Reply