कानपुर । जहाँ एक ओर सरकार शराब की दुकानें खोल कर राजस्व वसूल कर रही हैं वहीँ दुसरी ओर स्वस्थ संसाधनों की कमी के चलते कॅरोना मरीजों को लगातार समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । सरकार के दावे पूरी तरह से खोखले साबित हो रहे हैं वही दूसरी तरफ समाजवादी व्यपार सभा कानपुर ग्रामीण के महासचिव इमामुद्दीन भी सपा प्रमुख अखिलेश यादव,प्रदेश अध्यक्ष व्यापार सभा संजय गर्ग व प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के निर्देश पर ग्रामीण जिलाध्यक्ष विनय कुमार के साथ कंधे से कन्धा मिलते हुए बेहिचक मदद पहुचाने का काम कर रहे हैं । इमामुद्दीन ने कहा कि जब तक लोग मदद मांगते रहे गें तब तक हम ऐसे ही बिना भेदभाव के सभी लोगो को हर तरीके से मदद करते रहे गे चाहें खाने को लेकर या दवाओं और ऑक्सीजन को लेकर किसी भी तरह की सेवा होगी हम करते रहेंगे । वहीँ पर समाजवादी व्यपार सभा कानपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि हमारी ओर से लगातार मदद जारी रहेगी क्यों कि वर्तमान सरकार बहुत ही दयनीय स्थिति में है यह सरकार किसी की हितैसी नहीं है खास कर व्यपारी ,किसान और नौजवानों का तो इसने बेड़ागर्क कर के रखा हुआ है व्यपारियो की दुकानें बंद करा कर सरकार शराब की दुकानें खुलवा दी तो इससे बुरा व्यपारियों के लिए क्या हो सकता है । अब तो खुल के भी आने लगा है कि वर्तमान सरकार के नुमाइंदे भी सरकार की कमियों को उजागर कर रहे हैं । क्योंकि जब उनको ही स्वस्थ संबंधित सुविधा नहीं मिल पा रही हैं तो आम जनमानस को कैसे मिलेगी । इसी लिये प्रदेश की जनता ने अब ठान लिया है कि 2022 में समाजवादी सरकार ही बनायेगे और माननीय अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनायेगे ।
Leave a Reply