कानपुर । आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक अरविंद कटिहार के नेतृत्व में कानपुर राजकीय बाल गृह में नाबालिग लड़कियों के साथ अमानवीय कृत्य की जांच हाईकोर्ट की निगरानी में गठित एसआईटी द्वारा कराने तथा दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही के की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । अरविंद कटियार ने कहा कि वैश्विक महामारी कारोना से पूरा देश जूझ रहा है ऐसी विकट परिस्थितियों में कानपुर के राजकीय बाल गृह से आई खबर रोंगटे खड़े करने वाली है कानपुर के बाल गृह की 7 बालिकाएं गर्भवती पाई गई हैं और एक बच्ची को एड्स भी है । अधिकारियों की लापरवाही और मिलीभगत के कारण बच्चियों को संरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए स्थापित किए गए बालग्रह वर्तामन समय में अनाथ बेसहारा और मजदूर बच्चियों की इज्जत के खिलवाड़ का अड्डा बन चुके हैं यही नहीं पूरे प्रशासन की नाक के नीचे इस बाल गृह की 57 लड़कियां कारोना पॉजिटिव भी मिली है मतलब साफ है कि बाल गृह से संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए सरकार संविधान नियम कायदा और मानवीय मूल्यो का कोई स्थान नहीं है देश और प्रदेश की जनता ने देवरिया महिला संरक्षण गृह और मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड दर्द को भूल नहीं पाई थी की कानपुर की इस घटना से इस आशंका को स्पष्ट बल मिलता है घिनौनी घटनाओं की पुनरावृति प्रदेश भर के बालिका गृह एवं महिला संरक्षण गृह मे रही होगी । आम आदमी पार्टी की पार्टी मांग करती है कि पूरे मामले की न्यायिक जांच हाई कोर्ट की निगरानी में गठित एसआईटी के द्वारा की जाए दोषियों को कठोर दंड दिया जाए ताकि ऐसी घिनौनी हरकत दोबारा न हो सके पीड़िताओ के बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाए तथा उनके भविष्य को सुरक्षित एवं संरक्षित किया । ज्ञापन के दौरान संयोजक अरविंद कटिहार,महिला प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव,आशुतोष सेगर,निशा निगम एफ0 ए0 अंसारी,पुष्पा सिंह,कोमल,सपना रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।
Leave a Reply