● आई.ज़ी.पहुंचे घंटाघऱ बिना मास्क लगाए दुकानदारों औऱ
ग्राहकों मे मचा हड़कम्प
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर । आज़ दिनांक 17/06/2020क़ो क़ो आई ज़ी मोहित अग्रवाल अचानक पहुंचे घंटाघऱ
घंटाघऱ से नयागंज मार्केट का निरीक्षण कर बगैर मास्क लगाए लगभग 20दुकानदारो का चालान काट 3दिन दुकान सील करने के दिए आदेश
क्षेत्राधिकारी कलट्टरगंज क़ो दिया आदेश पूरे क्षेत्र की मार्केट मे माइक द्वारा बार बार एलान करवा दुकानदारों औऱ गिरहक़ो क़ो मास्क लगाने के लिये जागरुक करें मास्क नही लगाने वाले दुकानदारों का चालान काटने के बाद उनकी दुकान 3दिन के लिये बन्द कराए -आई ज़ी
बिना मास्क लगाए गिराहक क़ो समान न दें दुकानदार
आज़ पूरे कानपुर रेंज मे बगैर मास्क लगाए लोगो का चालान काट उनको सख़्त हिदायत दी गयीं दोबारा बिना मास्क घऱ से बाहर निकलने पर क़ानूनी कारवाही की जाएगी -आई ज़ी
लोगो से आई ज़ी कानपुर रेंज ने की अपील सरकार की गाइड लाइन का आपलोग सख़्ती से पालन करें हमे कोरोना क़ो हराना हैं इस लिये घऱ से बाहर निकलने से पहले मास्क अवश्य लगाए बगैर जरूरत घऱ से बाहर न निकले कहीं पर भी भीड़ न लगाए सेनिटाईजर का बार बार प्रयोग करें ।
Leave a Reply