कानपुर । समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कैंट में मज़दूरों,श्रमिकों को भोजन,ब्रेड व मास्क वितरित किया । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की रोज़ कमा के खाने वाले आज सबसे ज़्यादा परेशान हैं क्योंकि काम न होने की वजह से खाने राशन की समस्या खड़ी हो चुकी है ।आज ब्रेड व भोजन वितरित करते हुए अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर मदद का अभियान जारी है । सरकार से तत्काल रोज़ कमाने खाने वाले मज़दूरों श्रमिकों की मदद की माँग भी की गई । साथ ही दुकानदारों के दो महीने के बिजली बिल माफी की मांग भी की गई । साथ ही अभिमन्यु गुप्ता ने बिजली बिल वसूली को भी स्थगित करने मांग करी ताकि व्यापारियों को थोड़ी राहत मिल सके।सपा प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता व समाजवादी व्यापार सभा के पदाधिकारी लगातार कानपुर में ज़रूरतमंदों को भोजन,दवा,ऑक्सीजन आदि की मदद पहुंचा रहे हैं ।
Leave a Reply