कानपुर । लाल इमली कर्मचारी संघ अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में लाल इमली गेट से कर्मचारियों ने पैदल मार्च प्रदर्शन करते हुए पुलिस आयुक्त असीम अरुण को ज्ञापन सौंपा । अध्यक्ष ने बताया कि कर्मचारियों का 36 महीने का वेतन बकाया है अब कोई भी दुकानदार उधार देने को तैयार नहीं हैं जिससे हम कर्मचारियों की भूखों मरने की नौबत आ चुकी है । आज लालइमली कर्मचारियों के बच्चों की शिक्षा दिक्षा भी बन्द हो गई है और अपने बूढ़े मां-बाप का इलाज पैसे के अभाव में नहीं करा पा रहा है । करोना महामारी वर्ष 2020 एवं 2021 के अवधि में समस्त सरकारी कर्मचारियों का वेतन वितरित हो गया परंतु लाल इमली के कर्मचारियों को आज तक वेतन नहीं मिला है । करोना महामारी से 8 कर्मचारियों के इलाज के अभाव में मृत्यु हो चुकी है और हम कर्मचारी अपने परिवार के साथ आत्मदाह के लिए मजबूर हो रहे हैं जिसकी सारी जिम्मेदारी बीआईसी प्रबन्धतंत्र की होगी । हम कर्मचारियों का पिछले दो वर्ष सन् 2019-2020 एवं 2020-2021 का बोनस भी बकाया है एवं सन् 2017 से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों की ग्रेज्युटी आदि का भुगतान भी नहीं हुआ है । कर्मचारियों का लम्बित 36 माह का वेतन, दो वर्ष की बोनस, 8 साल का सवेतन अवकाश एवं वर्ष 2017 से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों की ग्रेज्युटी आदि का तत्काल प्रभाव से भुगतान कराने में अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए कपड़ा मंत्रालय से बकाया वेतन कर्मचारी को दिलाया जाए । ज्ञापन के दौरान अध्यक्ष अजय सिंह, उपाध्यक्ष विद्यासागर शुक्ला महामंत्री राशिद खान अली, रमेश अवस्थी, राम दुलारे आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply