कानपुर । अल-फ़लाह संस्था के तत्वाधान में आज गंगापुल नियर पुलिस चौकी अखलाक़ नगर पेट्रोल पंप के सामने मुख्य अतिथि लाल प्रसाद निर्मल(अध्यक्ष अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम उत्तर प्रदेश) का भव्य स्वागत,मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान संस्था के अध्यक्ष शकील अहमद अंसारी एवं ज़िम्मेदार पदाधिकारियों व रवि शंकर हवेलकर सदस्य प्रधानमंत्री ग्राम विकास समिति तथा मो0 उस्मान अली चेयरमैन (नेशनल ह्यूमन राईट एक्शन कमेटी), डॉ शम्सुज्ज़मा, असरार अहमद, कारी सिद्दीक़ जामई आदि ने संयुक्त रूप से ज्ञापन देकर सरकार से ग़रीब,बेवाओं,मज़लूमों, बेसहारों के लिए आवास सहित अन्य ज़रूरी सहूलियतों को मुहय्या कराने के लिए कहा । स्थानीय जिला प्रशासन को समस्याओं को निस्तारण के लिए एक दिवसीय कैंप के आदेशों को निवेदित्य करने पर बल दिया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय लाल जी प्रसाद निर्मल(अध्यक्ष अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम उत्तर प्रदेश) के कर कमलों द्वारा गरम कपड़ों का वितरण भी किया गया । मंत्री ने सर्व संबोधन में सरकार द्वारा सभी योजनाओं को पूर्ण करने और आवास दिलाने एवं बेसहारों कि मदद करने का आश्वासन दिया जिसमें मुख्य रूप से शकील अहमद अंसारी, डॉ शम्सुज्ज़मा, कारी सिद्दीक़ जामई, अनवार हुसैन, अहद खान, मेराज अहमद शाह, सनोज कुमार, रशीद अली, गुलनाज़ अंसारी आदि लोग उपस्थित थे ।
Leave a Reply