कानपुर । समाज कल्याण सेवा के अध्यक्ष पैंथर धनीराम बौद्ध की अध्यक्षता में नवीन मार्केट स्थित शिक्षक पार्क में लावारिस लाशों के अंतिम संस्कार पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अमिताभ बाजपेई, पवन गुप्ता, करिश्मा ठाकुर, शाकिर अली उस्मानी, पास्टर जितेंद्र सिंह उपस्थित हुए ।धनीराम पैंथर ने कहा कि समाज कल्याण सेवा समिति विगत वर्ष 2009 से कानपुर नगर तथा वर्ष 2010 से कानपुर देहात में दवाई लाशों का सम्मान उनके धर्म अनुसार अंतिम संस्कार करता रहा है लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार कराना विचार में कब आया जब लखनऊ आते जाते समय देखने में आया कि गंगा नदी के पुल पर एक ठेले में तीन से चार लाशें नदी के अंदर पुल से दी जाती है पानी में छपा की आवाज होते ही उन लाशों पर कुत्ते व कीड़े मकोड़े लाशों को नदी घाट के किनारे तक ले जाते हैं और नोच नोच कर खाते हैं इंसानों के साथ जानवर से भी बदतर व्यवहार देख कलेजा मुंह को आ गया यही से मन में जागृति उत्पन्न हुई कि ना तो कोई लावारिस पैदा हुआ और ना ही कोई लावारिस मरेगा। विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि मानवता इंसानियत भाईचारा बने और इंसान इंसान के काम आए इंसान का इंसान से हो भाईचारा यही यही संदेश हमारा । गोष्टी के दौरान मौलाना क़ुददूस हादी , हरविंदर सिंह लॉर्ड, विधायक अमिताभ बाजपेई,पास्टर जितेंद्र सिंह,सुलेमान,राजेश सिंह,करिश्मा ठाकुर,पवन गुप्ता,आनंद गुप्ता,श्रवण कुमार, गुड़िया आदि लोग मौजूद रहे।
Leave a Reply