कानपुर । कोविड-19 की महामारी के चलते गरीब मजदूर असहाय की मदद के लिए पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के द्वारा लॉक डाउन के दौरान पिछले 39दिनों से कानपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार भोजन के पैकेट प्रतिदिन वितरित किए जा रहे हैं ।खाना प्रतिदिन न्यू इंडिया चर्च ऑफ गॉड गोविंद नगर में पादरी जितेंद्र सिंह की अगुवाई मे तैयार किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिदिन करीब 500 पैकेट खाना लगभग बनाकर बाटा जा रहा है व राशन आटा, चावल,दाल,आलू,प्याज इत्यादि कच्चे राशन के भी पैकेट घरों में दे रहे हैं इस कार्य के लिए पादरी एसोसिएशन के पदाधिकारियों व विभिन्न मसीह लोगों ने करने के लिए संकल्प लिया है । कानपुर शहर के तमाम जरूरतमंदों व गरीब लोगों तक जब तक लॉक डाउन समाप्त ना हो जाए तब तक कानपुर पास्टर एसोसिएशन राशन व भोजन पहुंचाने का कार्य करती रहेगी यीशु मसीह इस कार्य में हमारी मदद करें व हमारे देश पर हमारे शहर पर दया करें !
पादरी जितेंद्र सिंह ने कहा कि लॉक डाउन के चलते गरीब मजदूर परेशान हो गया है जिसकी मदद की जा रही है जब तक लॉक डाउन पूरी तरह ठीक नहीं हो जाता पास्टर्स एसोसिएशन अपना कर्तव्य निभाएगी! इस कार्य में लगे हुए प्रमुख लोगों में पादरी जितेंद्र सिंह, पादरी अजीत ऐनसन, पादरी संजय ऑल विन,पादरी रवि कुमार, पादरी राजकुमार मसीह पादरी आशीश परिहार,सुमित मसीह,डॉक्टर सी डेनियल,यशभऑलविन,साहिल मसीह,में से इत्यादि लोग प्रतिदिन इस कार्य को कर रहे हैं।
Leave a Reply