कानपुर । भारतीय लोकतंत्र के शिखर पुरुष लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 118वीं जयंती के अवसर पर पर्यावरण विकास संस्थान के तत्वाधान में एक विचार गोष्ठी का आयोजन के ब्लॉक किदवई नगर में किया गया । गोष्ठी में वक्ताओं ने उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोकतंत्र को सुरक्षित रखने में जयप्रकाश नारायण की प्रभावी भूमिका रही है उनका जीवन सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा का प्रकाश पुंज है । धन्य है वह बिहार की धरती जहाँ जे पी जैसे राष्ट्रनायक का जन्म हुआ ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री उमेश चन्द्र शुक्ला ने कहाकि भारतीय लोकतंत्र के महानायक,आपातकाल के अंधकार में जनतंत्र की मशाल प्रज्वलित करने वाले,सम्पूर्ण क्रांति के उधोषक मर्यादा एवं सुचिता अप्रतिम प्रतिमान लोकनायक जय प्रकाश पूरा जीवन मानवता एवं समाज कल्याण के लिए समर्पित रहा,श्री तिवारी ने कहाकि जयप्रकाश नारायण सत्ता के विकेंद्रीकरण के सदैव पक्षधर रहे जयप्रकाश नारायण का ही प्रयास था मेहता कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर पंचायतों को सशक्त बनाया गया । उनका संघर्ष हमेशा अविस्मरणीय रहेगा ।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री श्री एस. एम. तिवारी ने किया । कार्यक्रम में प्रमुखरूप से सर्वश्री राकेन्द्र मोहन तिवारी, अखिलेश अवस्थी,बाल जी शुक्ल,सौरभ शुक्ला,अंकित त्रिपाठी,दिनेश कुमार,राधेश्याम द्विवेदी,संजू बाजपेई,विनय पाण्डेय,शशांक कुमार अग्निहोत्री आदि उपस्थित थे ।
Leave a Reply