शावेज़ आलम
जाने किसने कि थी भगवान के घर चोरी
घटना के 24 घण्टे के अंदर पुलिस ने अभियुक्त को दबोचा -अभियुक्त की पहचान सचिन वर्मा जनपद उन्नाव निवासी के रूप में हुई
घटना की जांच के लिये थाना प्रभारी ने गठित की थी जांच टीम -चार सदस्यीय टीम ने चोरी गया माल किया बरामद
कानपुर । लोगों की आस्था व श्रद्धा के केंद्र परमट मंदिर से चोरी गए क्षत्र व मुकुट को थाना ग्वालटोली पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर बरामद कर लिया । पुलिस ने अभियुक्त को भी दबोच लिया है । पकड़े गए अभियुक्त से पुलिस पूछताछ कर रही है । घटनाक्रम के मुताबिक वादी राकेश गिरी निवासी परमट थाना ग्वालटोली की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर द्वारा परमट मन्दिर से शनि देव महाराज का मुकट चांदी का चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में व रीता मिश्रा निवासी गणेश घाट परमट मन्दिर की लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर द्वारा परमट मन्दिर परिसर में स्थित राणी सती दादी मन्दिर से राणी सती माता का छत्र चाँदी का चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में पंजीकृत कराया गया था । प्रभारी निरीक्षक थाना ग्वालटोली द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एक चार सदस्यीय टीम का गठन किया गया , जिसका नेतृत्व उ0 नि0 मणिशंकर मिश्रा के द्वारा किया जा रहा था । टीम ने शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे परमट घाट के किनारे चौकी क्षेत्र परमट थाना ग्वालटोली कानपुर नगर से दोनो घटनाओं में चोरी गये माल के 24 घंटे के अंदर पकड़ लिया गया । पकड़े जाने पर उक्त अभियोग में चोरी किये गये चांदी के मुकुट व अन्य जेवरात बरामद हुआ तथा अभियुक्त ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया । अभियुक्त की पहचान सचिन वर्मा निवासी थाना ओरास जिला उन्नाव के रूप में हुई । अभियुक्त के पास से एक छत्र डिजाइनदार सफेद धातु चांदी जैसा व एक मुकुट सफेद धातु चांदी का बरामद हुआ ।
Leave a Reply