
कानपुर । नगर-निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आशनी अवस्थी का प्रचार प्रसार अंतिम दौर पर है। सोमवार को जुलूस के दौरान भावी मतदाताओं में आशनी अवस्थी को भारी समर्थन देकर जीत का आर्शीवाद दिया। जुलूस के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भूधर नारायण मिश्रा ने अपनी झोली फैलाकर बहु आशनी के पक्ष में वोट देने की अपील की, साथ ही अश्वासन दिया कि आशनी की जीत शहर की जनता की जीत होगी। रूके पड़े विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूरा कराना आशनी का संकल्प होगा।
सोमवार को भारी समर्थकों के साथ आशनी अवस्थी का जूलूस दक्षिण केंद्रीय कार्यालय से रतनलाल नगर दुर्गा मंदिर, भरत चौराहा, हनुमान मंदिर बर्रा 5, 80 फिट रोड, संकट मोच, राम जानकी मंदिर, बर्रा बायपास, सचान गेस्ट हाउस, दीप टॉकीज, किदवई नगर थाना, छोटे बाबा मंदिर, साइड नंबर वन, किदवई नगर चौराहा, बाकरगंज, चारराठ चौराहा, 40 दुकान, जूही , नंदलाल, गोविंद नगर, फजलगंज, चैन फैक्ट्री चौराहा, शास्त्री नगर, गल्ला मंडी, विजयनगर डबल पुलिया, काकादेव, देवकी टॉकीज, काकादेव थाना, जेके मंदिर के पास समाप्त हुआ। जूलूस के दौरान जनता ने जगह-जगह फूल मालाओं से आशनी का स्वागत किया।
जूलूस में आशनी अवस्थी के समर्थन में गणेश दीक्षित, आलोक मिश्रा, वंदना मिश्रा, नेकच्रदं पांडेय और पूर्व विधायकों ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

जुलूस के बाद बासमंडी चौराहा, मेस्टन रोड, चमनगंज, बेगमपुरवा, कर्नलगंज, गुलाब बाबू का हाता, सुजातगंज में आशनी अवस्थी ने जनसभा की, और लोगों से स्नेह और सहयोग मांगा। वहीं, इस मौके पर दक्षिण जिलाध्यक्ष हरि किशन भारतीय, उत्तर जिलाध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी, पूर्व विधायक अजय कपूर, विकास अवस्थी, मोहित पांडेय, पवन गुप्ता, करिष्मा ठाकुर, राजेश सिंह समेत क्षेत्रीय गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
बौखलाए विरोधियों ने चोरी की होर्डिग
कांग्रेस प्रत्याशी आशनी अवस्थी के बढ़ते जनसमर्थन को देखते हुए, विरोधी पार्टियां बौखला गईं हैं। आशनी के चुनाव प्रचार को प्रभावित करने के लिए। साकेत नगर नहर और गुरूदेव पैलेस के पास होर्डिंगों को रातोरात चोरी कर लिया गया।
Leave a Reply