
कानपुर । पत्रकारों के हितों के लिए संघर्षरत संस्था आल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन आईरा प्रेस क्लब में संरक्षक के रूप में शहर के वरिष्ठ पत्रकार उमेश शर्मा जी को संगठन के संरक्षक पद की अहम जिम्मेदारी प्रदान की गई ।
किदवई नगर कानपुर स्थित कार्यालय में नव निर्वाचित संरक्षक उमेश शर्मा जी स्वागत सम्मान समारोह किया गया जिसमें सभी पत्रकारों ने फूल माला पहनाकर नए संरक्षक का स्वागत किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष (अनुशाशन) शीलू शुक्ला प्रदेश उपाध्यक्ष ( अनुशाशन ) राधा रमन तिवारी , वीरेश मिश्रा,अब्दुल बारिक, नीरज लोहिया दुर्गेश अवस्थी (जिलाउपाध्यक्ष) अनुशाशन, आयुष मिश्रा ( संघठन मंत्री),नीरज राजपूत,पवन उमराव आदि पत्रकार उपस्थित रहे।
Leave a Reply