● फौरन बरखास्त(निलम्ब्ति) करके जवाब तलब किया जाये और उन पर देश की एकता और भाईचारे को नुकसान पहुंचाने के लिये मुक़दमा चलाया जाना चाहिये-मौलाना ओसामा
● डॉ आरती लाल चंदानी से हम मुतालबा करते है वह अपनी गलती तस्लीम कर गौर अख़लाक़ी बयान बाज़ी के लिए माफ़ी मांगे अगर वह माफ़ी नहीं मांगेंगी तो हम उनके खिलाफ क़ानूनी चारा जोई के लिए मजबूर होंगे-अब्दुल कुद्दूस हादी
● वीडियो के वायरल होने के बाद इलाज के दौरान जमातियों पर लगाये आरोपों पर भी संदेह-शहाबुद्दीन
● हयात ज़फ़र हाशमी,मो.नासिर एडवोकेट ने दिया आला अधिकारियों को कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र
● वायरल वीडियो के खिलाफ समुदाय विशेष में काफी आक्रोश है सोशल मीडिया पर कार्यावही की मांग उठ तेज़ी से उठ रही है
वायरल वीडियो
कानपुर । शहर का गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज अनुसाशन एव जूनियर डॉक्टरों की लापरवाही के कारण हमेशा से विवादों में रहता है । परन्तु अबकी एक धर्म विशेष के प्रति नफरत का वीडियो यहां की प्रधामचार्य आरती लाल चंदानी का सोशल मीडिया में वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिस कारण समुदाय विशेष में इन के प्रति रोष है । इन के खिलाफ माफी मांगने एव कार्यवाही की मांग उठ रही है ।
ये वीडियो लॉक डाउन के शुरू का है जब कोरोना फैलाने का ठीकरा कुछ न्यूज़ चैनल द्वारा जमातियों पर फोड़ा जा रहा था । ये ठीकरा नफरत का बीज बन कर सब्जी वालो को नुकसान पहुँचा हुआ अब बुद्धजीवियों तक पहुँचा जिस का उदाहरण ये वायरल विडियो है । जिस में मेडिकल कालेज की प्रिंसिपल एव आई एम ए की पूर्व अध्यक्ष आरती लाल चंदानी जमातियों के इलाज करने के बजाए उन को जंगलों में भेजने की बात कर रहीं है । ये वीडियो स्ट्रिंग किया हुआ है जिस को किसी पत्रकार ने किया है अनुमान है । उन की ये चर्चा पत्रकारों के बीच हो रही है । विडियो में साफ सुना जा सकता है कि आरती पत्रकारों से पूछ रही हैं कि कोई रिकार्डिंग तो नही कर रहा तथा रिकार्ड के लिए मना कर रही हैं । विशेष समुदाय के लोगो पर फालतू का खर्चा व किट की बर्बादी की भी दुहाई दे रही हैं 30 करोड़ की जनता के लिए 100 करोड़ जनता क्यों परेशान हो 4 मिंट 53 सेकेंड के इस वीडियो ने इन के अंदर एक समुदाय के प्रति भरी नफरत उजागर की है । इस वीडियो के वायरल होने के बाद इलाज के दौरान जमातियों पर लगाये आरोपों पर भी अब सवाल उठने लगे हैं । हालांकि आरती लाल चंदानी ने इस वीडियो को ब्लैक मेरिंग वाला बताया है जमाती,टेरेरिस्ट शब्द को जोड़ा गया है । उन्होंने मुकदमा लिखाने के बात भी कही है ।
इस वीडियो के वायरल होते है सोशल मीडिया पर इस का विरोध होना शुरू हो गया है । मौलाना अब्दुल कुद्दुस व मौलाना मतीन उल हक ओसामा ने माफी मांगने व कानूनी कार्यवाही की मांग की है वहीं सामाजिक संस्था एम.एम. जौहर के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने थाना प्रभारी चमनगंज को आरती लाल चंदानी के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया । पूर्व छात्र नेता शहाबुद्दीन ने जल्द ही कानूनी कार्यवाही करने की बात कही
मो नासिर खान एडवोकेट डॉक्टर आरती लाल चंदानी के विरूद्ध एस एस पी/डी आई जी कानपुर को एफ आई आर दर्ज़ करने हेतु प्रार्थना पत्र भेजा ।
वायरल वीडियो के खिलाफ समुदाय विशेष में काफी आक्रोश है सोशल मीडिया पर कार्यावही की मांग उठ तेज़ी से उठ रही है ।
Leave a Reply