कानपुर । क्षेत्रीय चुनाव जब आता है तो बहुत से सेवक, बेटा नुमा नेता सामने आते हैं । परंतु चुनाव के बाद हारे हुए प्रत्याशी तो नज़र आ जाते हैं लेकिन उन के पास बहाना होता है कि हम हार गए परन्तु क्षेत्रीय जनता जिस पर भरोसा दिखा कर जीताती है वो ईद का चांद हो जाता है ये समस्या जब और घातक हो जाती है जब मुस्लिम क्षेत्र में परिसीमन के कारण वो सीट महिलाओं सीट हो जाती है जिस के कारण क्षेत्रीय नेता अपनी पर्दानशी घर की औरतों को अपने नाम से मैदान में उतारते हैं । पर्दानशी होने के कारण ये महिलाएं न नगर निगम के सदन में अपनी आवाज़ उठा पाती न क्षेत्रीय समस्या और समस्याओं से जूझना पड़ता है क्षेत्रीय जनता को ऐसा ही एक वार्ड जो क्षेत्रीय समस्या से जूझ रहा है । इन क्षेत्रीय लोगों की समस्या सुनने वाला कोई नही । इस क्षेत्र के विधायक के गुमशुदा के पोस्टल चमनगंज में भी लग चुके हैं । वहीं पार्षद पति जो अपने क्षेत्र में सब से ज्यादा विकास का दम भरते हैं लेकिन इन के इस दम को चिराग तले अंधेरा वाली कहावत चरितार्थ करती है ।
हम बात कर रहे हैं वार्ड 110 हाता गमम्मू खान अज़ीम बनिया का मैदान की जहाँ रोड इतनी खराब है कि पैदल चलना भी मुश्किल है जिस के कारण आये दिन कोई न कोई घायल हो रहा है हाते के अंदर आये दिन होने वाली दुर्घटनाओ से परेशान जनता ने जब देख लिया के कोई ज़िम्मेदारी नही ले रहा है और आये दिन इस मार्ग से गुजरने वाली सैकड़ों महिलाएं और स्कूल जाने वाले नंन्हे नंन्हे मासूम बच्चे आये दिन दुर्घटनाओ के शिकार हो रहे हैं । आज फिर एक महिला का पैर मुड़ने से उनके फ्रैक्चर हो गया तो
हर दिन होने वाली दुर्घटनाओ से त्रस्त जनता ने स्वयं उठाया पैच वर्क का ज़िम्मा समाज सेवी अरशद रिज़वी जिनका मकान बन रहा है उन्होंने खुले दिल से एलान किया के जितना मेटीरियल चाहिए सब मेरे वहां से लीजिये और सारा रिपेरिंग का काम कीजिये जिस पर मोहल्ले के सम्मानित लोगो ने एकजुट होकर आज ही सारा काम करने बीड़ा उठाया लिया और इस समस्या को अपने स्तर से कुछ हद तक कम कर लिया है ।
अरशद रिज़वी,अब्दुल अजीज मास्टर,हमज़ा जावेद,शेरू अंसारी,आरिफ अंसारी,बन्ने भाई ,नॉशाद अंसारी आदि लोग अपना काम छोड़ कर क्षेत्रीय पेचवर्क में लगे रहे ।
Leave a Reply