◆ विकलांगों के लिये बने रैम्प का हो रहा दुरूपयोग
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय में प्रदर्शन किया । प्रदर्शन करने के बाद ज्ञापन लेने उप निदेशक के न पहुंचने पर चेतना चौराहा के आगे ट्रेजरी के सामने की रोड राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जाम कर दिया । जाम उप निदेशक दिव्यांगजन अखिलेश वाजपेयी के ज्ञापन लेने के बाद खुला । निदेशक दिव्यांगजन उत्तर प्रदेश के नाम सम्बोधित ज्ञापन उप निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण कानपुर मण्डल को सौप कर कार्यवाही की मांग की ।
मांग पत्र में दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन करवाने,सरकारी योजनाओं में विकलांग प्रमाण पत्र मान्य करने,समान्य वर्ग के विकलांगो को जाति प्रमाण पत्र की अनिवार्यता समाप्त करने व विधायक सांसद पार्षद ग्राम प्रधान के आय प्रमाण पत्र मान्य करने,सरकारी योजनाओं के फार्म भरने के लिये कम्प्यूटर,प्रिन्टर,आपरेटर की व्यवस्था करने, पुलिस चौकी व थानों व सरकारी संस्थानो में रैम्प की व्यवस्था करवाने । दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय में अवैध रूप से स्कूटर,मोटरसाइकिल पार्किग हटवाने की मांग की गयी ।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की विकलांगजन सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं । थाने चौकी में रैम्प की व्यवस्था नहीं है जिलाधिकारी व तहसील सदर कार्यालय मे बने रैम्प में ताला बन्द है । विकलांगजनो के लिये जिलाधिकारी व सी डी ओ कार्यालय मे लगी लिफ्ट बन्द है । सरकार की रैम्प सुविधा का लाभ विकलांगजनो को नही मिल पा रहा है । वीरेन्द्र कुमार ने कहा की मांग पत्र पर कार्यवाही नहीं हुयी तो 28 नवम्बर को मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन किया जायेगा ।
आज ज्ञापन देने वालो में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार,अरविन्द सिंह,अल्पना कुमारी, अशोक कुमार,दिनेश गुप्ता,गुड्डी दीक्षित,राम कुमार गुप्ता, गंगा सागर,दिलीप कुमार,राजकुमार,जगत सिंह आदि शामिल थे ।
Leave a Reply