कानपुर । विकलांग एसोसिएशन के अनुरोध पर समाजसेवी व गोविन्द नगर विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी अम्बुज शुक्ला ने आज शास्त्री नगर सेन्टर पार्क में दिव्यांगजनो को 15 दिन का राशन वितरित किया । जिसमे आटा,चावल,दाल,तेल,मसाला आदि शामिल था।ईद का त्योहार देखते हुए राशन के साथ सेवई का वितरण भी हुआ ।
इस अवसर पर अम्बुज शुक्ला ने कहा की हमारा सौभाग्य है की हमें दिव्यांगजनो की सेवा का अवसर मिला।हम आगे भी यथा सम्भव सहयोग करते रहेगे ।
विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने अम्बुज शुक्ला का दिव्यांगजन के सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया की एसोसिएशन समय समय पर दिव्यांगजनो को सहयोग देती व दिलवाती रहती है ।
आज के राशन वितरण कार्यक्रम मे समाजसेवी अम्बुज शुक्ला के अलावा विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, महेन्द्र बाजपेयी मिन्टू,अल्पना कुमारी,जौहर अली राहुल कुमार,अरविन्द सिंह,बंगाली शर्मा, आदि शामिल थे।
Leave a Reply