कानपुर । विकलांग एसोसिएशन ने आज लाक डाउन में समाजिक दूरी का पालन करते हुए दिव्यांगजनो को आ रही समस्याओं के समाधान के लिये शिविर का आयोजन किया ।शिविर मे दिव्यांगजनो ने आज भरण पोषण के लिये राशन न होने व इलाज न हो पाने व आने जाने के लिये लिये ट्राई साईकिल न होने की समस्या प्रमुख रूप से रखी । दिव्यांगजनो ने बताया की लाक डाउन के चलते में काम न मिलने के कारण भुखमरी के शिकार हो गये है दवा इलाज भी नही करवा पा रहे है ।
विकलांग एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने दिव्यांगजन को अस्वस्थ किया की कल 11.5.2020 को राशन उपलब्ध कराया जाएगा व दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की तरफ से ट्राई साईकिल का वितरण कराने का प्रयास किया जाएगा विमार दिव्यांगजनो के लिये इलाज की व्यवस्था की जाएगी ।
आज के शिविर में अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी,राहुल कुमार,अरविन्द सिंह,जौहर अली,बंगाली शर्मा आदि उपस्थित रहे ।
Leave a Reply