कानपुर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट एवं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में विधायक सुरेन्द्र मैथानी एवं संगठन के पदाधिकारियों ने विभिन्न विद्यालयों में जाकर कोरोना वायरस की तीसरी लहर से बचाव के लिए जागरुकता अभियान चलाते हुए सेमिनार आयोजित किए ।
सेमिनार को संबोधित करते हुए विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने शिक्षकों को इस जनजागरण अभियान की प्रमुख कड़ी बताया।उन्होंने कहा कि शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के माध्यम से बच्चों और उनके माता पिता और समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक तीसरी लहर से बचाव के उपाय पहुंचाए जा सकते हैं।शिक्षक नेता शैलेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि संगठन इस अभियान को जोर शोर से चलाएगा और इसके तहत ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे शिक्षक शिक्षिकाएं रोज जागरण अभियान के तहत बच्चो और उनके माता पिता को संदेश दें। सभी ने दिवंगत शिक्षकों व समाज के व्यक्तियों के प्रति संवेदना भी व्यक्त किया गया।
इस अभियान में सेमिनार सरस्वती बालिका विजय नगर, जी0 जी 0आई सी विजय नगर,राम लला इन्टर कॉलेज रावतपुर में आयोजित किए गए ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शैलेन्द्र द्विवेदी, बृज भूषण मिश्र,रमेश चंद्र पांडेय,राहुल कुमार मिश्रा, शैलेन्द्र अवस्थी, मधुर, अलका, आनंद दीक्षित, गिरजा शंकर समेत सौ से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया ।
Leave a Reply