कानपुर । शिक्षा निदेशक माध्यमिक उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में सड़क सुरक्षा सप्ताह दिनांक 18 नवंबर से 24 नवंबर 2020 के अंतर्गत आज दिनांक 20-11-2020 को विद्यालय स्तर पर ऑनलाइन/ऑफलाइन के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता जैसे निबंध,लेखन, स्लोगन,पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन पी0पी0एन कॉलेज किया गया । साथ ही साथ कोविड-19 के बचाव के संबंध में छात्रों और अभिभावकों को भी जानकारियां दी गई ।पी0पी0एन 0कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने बताया कि हर साल भारत में सड़क हादसे में हजारों लोग अपनी जान गवा देते हैं । अंतरराष्ट्रीय सड़क संगठन की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में 2 से 5 लाख प्रतिवर्ष लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में होती है । इस सभी दुर्घटनाओं में मादक पदार्थों/ शराब का इस्तेमाल,वाहन चलाते समय मोबाइल से बात करना,वाहन की जरूरत से अधिक होना,मानक गति से अधिक तेज गाड़ी चलाना व थकान आदि कारण है । इसलिए हम सावधानीपूर्वक गाड़ी चलाएं । ओवरटेक न करें,लगातार हार्न न बजाएं,यू-टर्न लेने से पहले अपने पीछे का ट्रैफिक अवश्य देख लें,स्पीड मानक के अनुसार रखें,रोड बदलते समय हाथ से इशारा या इंडिकेटर का प्रयोग करें,वाहन को पार्किंग एरिया में ही पार्क करें,ट्रैफिक साइन नियमों का पालन करें ।
Leave a Reply