कानपुर । सपा विधायक अमिताभ बाजपेई आर्य नगर विधानसभा की दशा और दिशा बदलने में लगे हुए है । इसी क्रम में आज आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा धनकुट्टी स्थित धनकुट्टी अस्पताल का पुर्ननिर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया । धनकुट्टी अस्पताल का भवन जर्जर हालत में है इसको गिरा के नया भवन बनना है । इस अस्पताल को बनाने की मांग यहां की जनता के लिए दिल से जुड़ा मुद्दा है। इसको बनाने के लिए विधायक अमिताभ बाजपेई ने विधानसभा सदन में मुद्दा उठाया । अनेक प्रकार के अथक प्रयास के बाद मेहनत रंग लायी। आज कार्य का श्री गणेश हो गया । एन एच एम के डाक्टर भी निरीक्षण कर चुके। भगवान चाहेगा जल्दी ही सारे कार्य पूर्ण होकर अस्पताल का शुभारंभ हो जायेगा। साथ में अशोक केसरवानी, नन्दलाल जायसवाल, राजकुमार यादव, प्रदीप यादव,दिनेश शुक्ला, सुशील तिवारी पूर्व पार्षद, राजेश शुक्ला, सुरेश गुप्ता, प्रभाकर शुक्ला ओमी,अनूप यादव, राहुल सोनकर, अमित चौरसिया, अमित गुप्ता, कन्हैया शुक्ला, करन गुप्ता, विशू यादव आदि मौजूद रहे ।
Leave a Reply