कानपुर । समाजवादी अधिवक्ता सभा कानपुर नगर के अध्यक्ष मधु कुमार यादव एडवोकेट के नेतृत्व में जिलाधिकारी कानपुर नगर को आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई के ऊपर झूठे मुकदमे लिखे जाने के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया गया ।एन0एच0ए0आई के अधिकारियों को कोसते हुए कहा कि बिना सूचना दिए बिल्डिंग पर तोड़फोड़ कर दी मुआवजा दिया नहीं केंद्र और प्रदेश की गूंगी बहरी सरकार तुगलकी फरमान जारी करके देश के नागरिकों के अधिकारों का उल्लंघन कर रही है । मधु कुमार यादव ने बताया कि बुल्डोजर वाली सरकार सविधान विरोधी सरकार है । हम समाजवादी लोग है ऐसे झूठे मुकदमे से डरने वाले लोग नहीं है समाजवादी अधिवक्ता सभा, समावादी कार्यकताओं की हर सम्भव मदद के लिये आगे खड़ी है । विधायक के साथ की गई यह प्रक्रिया लोकतंत्र एवं संविधान की हत्या है जल्द से जल्द विधायक के ऊपर से झूठे मुकदमे हटा लिये जाये और एन.एच.ए.आई के अधिकारियों के ऊपर सख्त कार्यवाही की जाये । जिसमें समाजवादी अधिवक्ता सभा के महासचिव आशीष श्रीवास्तव एडवोकेट, प्रवक्ता शहरूख खान, उपाध्यक्ष प्रशान्त सिंह सेगर, सचिव अरविन्द वर्मा, मो० फैजान, वासित परवेज, सुमित गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे ।
Leave a Reply